चोरों ने बैंक में लगाई सेंध, कैश अलमारी तोडऩे में नाकाम हुए तो लैपटाप लेकर चलते बने

7/3/2019 8:10:20 PM

गोहाना (सुनील जिंदल): गोहाना के गांव कथूरा में 'द सोनीपत सैंट्रल कॉ-आॉप्रेटिव बैंक' की शाखा में बीती रात को चोरों ने सेंध लगा दी। चोर बैंक के पिछले हिस्से में दीवार में लगी खिड़की के लोहे के सरिये काट कर बैंक में घुसे। चोरों ने पहले सीसीटीवी की तारों को काटा और कैश अलमारी तोडऩे की कोशिश की, लेकिन उसमें वे कामयाब नहीं हो सकें। हालांकि, बैंक से लैपटाप चोरी कर अपने साथ ले गए। वारदात की जानकारी तब मिली जब सुबह सफाई कर्मी बैंक पहुंचा तो उसने बैंक का हाल अस्त-व्यस्त देख शाखा प्रबंधक को सूचना दी।



गौरतलब है कि गांव कथूरा के बस स्टैंड पर 'द सोनीपत सैंट्रल कॉ-आॉप्रेटिव बैंक' की शाखा खुली हुई है। बैंक की छुट्टी होने के बाद सभी अधिकारी व कर्मचारी बैंक को लॉक कर अपने-अपने घर चले गए। देर रात को चोरों ने बैंक की शाखा को अपना निशाना बनाया। चोरों ने बैंक के पीछे लगी खिड़की के सरियों को काटा और अंदर घुस गए। अंदर घुसते ही चोरों ने बैंक में निगरानी के लिए लगाए सीसीटीवी कैमरों की तारों को काटा दिया, जिससे कैमरे बंद हो गए।



चोरों ने सेफ रूम में घुस वहां पर रखी कैश अलमारी को खोलने की कोशिश की, लेकिन वह खुल नहीं पाई। अलमारी के साथ तोडफ़ोड़ भी की, लेकिन उसे नहीं खोल पाए। जिसके बाद चोर केवल लैपटाप चोरी कर ले गए।



सुबह बैंक में तैनात सफाई कर्मचारी जगदीश पहुंचा तो उसने बैंक में हुई तोडफ़ोड़ व टूटी हुई खिड़की देखी। जिसके बाद जगदीश ने शाखा के प्रबंधक रामकुमार को सूचना दी। शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक में 8 लाख 70 हजार रुपये की नकदी थी, ऐसे में शाखा से कैश चोरी नहीं हुआ, लेकिन चोर एक लैपटॉप चोरी कर ले गए हैं।



मामले की जांच कर रहे पुलिस जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया शाखा प्रबंधक रामकुमार ने बैंक में सेंध लगाने की सूचना दी थी। जिसके बाद मौके का मुआयना किया गया। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

Shivam