अजीबो-गरीब वारदात: कूलर की हवा खाने के बहाने चोर कर गया ये कांड, CCTV में कैद हुई घटना
punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 06:32 PM (IST)

हांसी (संदीप सैनी): शहर में चोरी की एक अजीबो-गरीब वारदात सामने आई है। जिसमें एक युवक ने पहले दुकानदार को सामान लेने के बहाने व्यस्त कर दिया। फिर कूलर की हवा खाने के बहाने गल्ले से पैसे निकाल लिए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।
हांसी के बस स्टैंड के पीछे की मार्केट में स्थित किराना स्टोर के मालिक विजय कुमार ने बताया कि दोपहर को एक युवक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर किराना का सामान लेने के लिए आया। और उसने सामान का ऑर्डर दे दिया। जब वह और उसका भाई सामान निकालने लगे तो वह काउंटर के पास रखे कलर के सामने कुर्सी पर बैठ गया। मौका पाकर युवक ने गल्ले में से पैसे निकाल लिए। हालांकि उसकी चालाकी ज्यादा देर नहीं चली।
दुकानदारों को उस पर शक हुआ और उसे रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना की पुष्टि दुकान में लगे सीसीटीवी से भी हुई, जिसमें युवक की हरकतें साफ कैद हो गई। दुकानदार ने जब कैश कम होने पर सीसीटीवी खंगाला, तो पूरा मामला खुल गया। उन्होंने तुरंत संदिग्ध युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
युवक लाल सड़क पर भी एक किराना की दुकान से मोबाइल चोरी कर लाया था। विजय ने बताया कि उसके फोन पर बार-बार कॉल आ रहे थे और वह रिसीव नहीं रहा था। जब विजय ने उसके हाथ से फोन छीनकर कॉल रिसीव की तो पता चला कि यह युवक लाल सड़क पर एक किराना की दुकान पर सामान लेने के बहाने उसका मोबाइल चोरी कर लाया था।