सुरंग खोद बैंक में घुसे चोर लौटे खाली हाथ, CCTV में कैद हुआ एक आरोपी

2/26/2021 1:54:57 PM

सोहना (सतीश) : सोहना के लखुवास गांव में बनी केनरा बैंक की शाखा में अज्ञात चोरों ने बैंक के पीछे से सुरंग खोद कर एक चोर मुँह पर मास्क व चश्मा लगा कर सुबह करीब साढ़े तीन बजे बैंक के अंदर प्रवेश किया। जिसकी करतूस बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब सुबह बैंक कर्मियों ने बैंक को खोला तो देखा कि बैंक के अंदर से बाहर तक करीब पांच फीट लंबी सुरंग खोदी हुई है, जिसकी शिकायत बैंक शाखा प्रबंधक प्रतिका प्रकाश द्वारा पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मोआयना करने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

शाखा प्रबंधक प्रतिका प्रकाश ने बताया कि बैंक के पीछे पड़ी खाली जमीन से अज्ञात चोरों ने जमीन खोद कर एक सुरंग बैंक के अंदर घुसने के लिए बनाई। सुबह करीब सवा तीन बजे के आसपास एक युवक मुँह पर मास्क लगा कर बैंक के अंदर घूमता हुआ दिख रहा है। जिसकी सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दे दी गई है, लेकिन गनीमत यह रही है कि चोरों ने बैंक के अंदर से किसी भी तरह की कोई चोरी नहीं की है। बैंक का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana