चोरों ने पहले घर से चुराए गहने, फिर शौक पूरा करने के लिए बैंक से लिया लोन, अब चढ़े पुलिस के हत्थे

10/2/2022 12:19:51 PM

रानियां : आए दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां पुलिस ने बंद घर को निशाना बनाकर चोरी करने वाले गिरोह के दो गुर्गों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों ने शौक पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। घर से चोरी करने के बाद आरोपियों ने आईएफएल बैंक रानियां से गोल्ड लोन लिया है। इसके बाद दो मोबाइल फोन के अलावा अन्य समान खरीदा। 

थाना प्रभारी बनवारी लाल ने बताया कि 17 सितंबर को सुलतानपुरिया के सिकंदर के घर पर चोरी हुई थी। मामले की जांच को लेकर एक टीम का गठन किया गया था।टीम ने छानबीन करते हुए हनुमान व सोनू को शक के आधार पर काबू किया। उनसे पूछताछ के बाद पता चला कि उन्होंने सिकंदर के घर से तीन तोला सोने का हार व दो सोने की अंगूठी के अलावा चांदी के गहने चुराने की वारदात को कुबूल किया। इन्होंने चोरी करने के बाद बैंक से गोल्ड लोन भी लिया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana