Haryana: कपड़ों के शोरूम में घुसे नकाबपोश चोर, बोरों में भरकर ले गए माल, सामान की कीमत जान उड़े होश!

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 01:23 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : शहर के नजदीकी गांव माजरा में माजरा फैशन कैंप शोरूम का शट्टर तोड़कर नकाबपोश चोर लाखों रुपये का सामान चोरी कर फरार हो गए। चोर बोरों में सामान भरकर ले गए है। घटना रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है। चोर पिकअप गाड़ी में आए और वारदात को अंजाम दिया। सुबह शोरूम संचालकों को मामले की जानकारी लगी तो सूचना पाकर डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इसके बाद दुकानदार इकट्ठे होकर सदर थाना में पहुंचे और कार्रवाई की मांग की है। 

शोरूम संचालक अक्षित वधवा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार आधी रात के बाद 2 बजकर 40 मिनट 3-4 नकाबपोश युवक आए, जिन्होंने पिछली तरफ लगे शटर को तोड़ा और अंदर घुसे। आशंका है कि चोर पिकअप लेकर आए थे, जिसके बाद सारा सामान बोरों में भरकर बाहर लाए। इन बोरों को पिकअप में डालकर ले गए। चोर साथ में सीढ़ी भी लेकर आए थे।

शोरूम संचालक राधेश्याम वधवा, अक्षित वधवा और सुनील वधवा ने बताया कि उन्हें शुक्रवार सुबह चोरी की सूचना मिली, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो उसमें 3-4 युवक नजर आए। इन युवकों ने शोरूम में रखा सारा सामान चोरी कर लिया। चोरों ने शोरूम के बाहर लगे कैमरे भी तोड़ दिए। 

पुलिस ने बताया कि  शोरूम में चोरी होने की सूचना मिली थी। इस सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और जांच शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में 3 से 4 युवक नजर आ रहे हैं। मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static