क्लॉथ स्टोर से 9 लाख रुपए का सामान चोरी कर फरार हो गए, चोरों ने CCTV भी तोड़ा
punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 04:21 PM (IST)
चरखी दादरी(पुनीत): गांव नौरंगाबास जाटान में रात के समय चोरों ने एक क्लॉथ स्टोर को अपना निशाना बनाते हुए करीब 9 लाख रुपए का सामान चोरी कर फरार हो गए। चोरी की पूरी वारदात दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोरी में शामिल महिला सहित अन्य चोरों ने कुछ देर के दौरान ही वारदात को अंजाम दिया गया। झोझू कलां थाना पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच करते हुए केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव नौरंगाबास जाटान निवासी कविता ने बताया कि उसने अपने घर के सामने नौरंगाबास राजपूतान रोड पर मलिक क्लॉथ हाऊस के नाम से दुकान कर रखी है। 24 जनवरी की रात को करीब एक बजकर 15 मिनट पर उसकी दुकान से करीब 9 लाख रुपए के अलग-अलग वैरायटी के लेडिज सूट तथा छोटे बच्चों के रेडिमेड कपड़े चोरी कर लिए गए। चोरों ने दुकान के आगे लगा हुआ सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया। उसकी दुकान से एक हजार से 1500 तक की संख्या में लेडिज सूट और बच्चों की रेडीमेड ड्रेस थी जो चोरी हुई है।
सीसीटीवी फुटेज में तीन से चार लोग कपड़ों को उठा-उठाकर दुकान से बाहर निकल रहे हैं। इन लोगों में एक महिला चोर भी नजर आ रही है। सीसीटीवी फुटेज में चोरों के चेहरे भी दिखाई दे रहे हैं। शिकायतकर्ता महिला कविता के पति दिनेश ने बताया कि चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किया है और उसके बाद चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है।
उसने यह भी बताया कि बाहर के कैमरे में अंधेरे में दूर वाहन की लाईट दिखाई दी है और बाद में वाहन की लाइटो को दुकान से दूर ही बंद भी किया गया है। सूचना मिलने पर झोझू कलां थाना पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। वहीं एफएसएल टीम ने फिंगर प्रिंट लिए हैं। थाना प्रभारी राजकुमार ने फोन पर बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।