स्वयं को पुलिस कर्मचारी बता चोरों ने डेरे को बनाया निशाना, पुलिस अभी तक नहीं कर पाई ट्रेस

9/3/2022 2:07:06 PM

कैथल(जयपाल): हरियाणा के कैथल में पांच बदमाशों ने डेरे को निशाना बनाया। एक बार फिर डेरे में डकैती ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इससे साधु संतों में भी रोष है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की। वारदात के दौरान एक महंत को भी बदमाशों ने पीटा। 

 कैथल के गांव नौच में शनिवार रात दो बजे पांच बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया। गांव से करीब एक किलोमीटर दूर धूणा सिद्धू बाबा मस्तनाथ डेरे में डकैती की है। एक बदमाश होमगार्ड की वर्दी पहने हुए था और स्वयं को पुलिस कर्मचारी बताया था। डेरे में चार साधू मौजूद थे और सभी से नकदी छीनकर ले गए हैं। बता दें कि अब तक की कुल 5 घटनाओं में से पुलिस एक भी चोरी की घटना को ट्रेस नहीं कर पाई है। 
 
वारदात के बाद महंत ने गांव में सूचना दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने डायल 112 पर फोन किया। वारदात की सूचना मिलने के बाद रात को ही डीएसपी रविंद्र सांगवान और सदर थाना प्रभारी रोहताश कुमार डेरे में पहुंचे और छानबीन शुरू की। सीआइए की दोनों टीमों ने भी मौके पर जाकर जांच की है।

Content Writer

Isha