चोरों के हौंसले बुलंद, घर से लैपटॉप व दो लाख रुपए किए चोरी

5/13/2021 12:52:38 PM

पानीपत: आए दिन के हौंसले बुलंद होते जा रहे है। जहां एक तरफ कोरोना महामारी फैली हुई और एक तरफ चोर बिना डरे चोरी की वारदात को अंजाम देते है। मामला पानीपत के गांव सौंधापुर से सामने आया जहां मकान मालिक सोमवार रात को अपने दोस्त के साथ उसकी पत्नी का उपचार करवाने के लिए गया था, जब वह अगले दिन सुबह लौटा तो घर से लौपटॉप व दो लाख चोरी मिले। मालिक ने शक जताया है कि पहले चोरों ने घर में सो रही उसकी बुजुर्ग मां पर नशीला स्प्रे किया, उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 

पीड़ित ने बताया कि 10 मई की रात उसके दोस्त की पत्नी की हालत खराब हो गई थी। जिस वजह से वह अपने दोस्त के साथ उसकी पत्नी को लेकर अस्पताल गाया था। घर पर उसकी मां अकेली थी, जो सो रही थी। वह जब सुबह घर पहुंचा तो बैग चोरी मिला। जिसके अंदर लैपटॉप और तीन बैंकों की चेकबुक रखी थी जबकि अंदर रखे दो लाख रुपये भी चोरी मिले।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana