14वीं विधानसभा सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, सदन में उठा जाट आंदोलन का मुद्दा(VIDEO)

11/6/2019 10:41:18 AM

ड़ेस्क : हरियाणा के 14वीं विधानसभा के तीसरे सत्र की कार्यवाही 9ः30 शुरू हुई जिसके बाद सदन में कुछ बिल पास किए गए। इन सबके बाद राज्यपाल द्वारा सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का ऐलान किया गया।

बता दें कि सत्र के अखिरी जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान मुकदमे वापिस लेने के मुद्दे पर चर्चा की  मांग पर अभय चौटाला ने सदन से वाक आऊट किया। आज सदन में दो बिल पेश किए गए  जिनमें सर्विस ऑफ इंजिनियर ग्रुप ऐ और जीएसटी बिल में संशोधन शामिल है।

 

Isha