एक बार खाकी पर हुई दागदार, बिना किसी आरोप युवकों को दिया थर्ड डिग्री टोर्चर

5/29/2019 3:41:12 PM

पानीपत- पानीपत में एक बार फिर से खाकी पर संगीन आरोप लगे है जिसको लेकर आज पीड़ित पक्ष के साथ मिलकर दर्जनो लोगो ने सचिवालय के सामने किला थाना के एसएचओ से लेकर पूरे स्टाफ का पुतला फूंका गया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई।

जानकारी के अनुसार किला थाना पुलिस का पुतला फूंक रहे नफीस ओर रमजानी ने बताया कि बिना किसी आरोप के सीआईए2  ने उठाकर उनपर थर्ड डिग्री टोर्चर किया झूठे केस में फंसाकर  4 लाख रुपए की मांग की ओर मामला रफा दफा करने की बात की।

मजबूरी वंश 3 लाख 60 हजार रुपए तो पीड़ित पक्ष ने पुलिस के मुखबिर को दे दिए फिर भी पुलिस वालों ने उनसे 40 हजार बाद में देने की बात कही। पुलिस का मुखबिर 40 हजार लेने पहुचा तो 40 हजार देकर पीड़ित पक्ष ने वीडियो बना ली। वीडियो बनता देख पुलिस ने पैसे लेने आए युवक को ही पकड़ कर लिया, वही इस मामले में डीएसपी हेडक्वाटर  का कहना है मामले में जो भी दोषी होगा कार्यवाही की जाएगी वही पुलिस का ये भी कहना है शिकायत करने वाला परिवार पहले ही इस मामले में समझौता कर चुका है फिर भी मामले की जांच की जाएगी।

Isha