रेलवे डिस्पैंसरी में कमजोर हुआ तीसरी आंख का पहरा, उतारे सी.सी.टी.वी. कैमरे

7/1/2020 10:09:25 AM

सोनीपत : सोनीपत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-1 पर स्थित रेलवे डिस्पैंसरी में एक बार फिर से तीसरी आंख का पहरा कमजोर हो गया है। रेलवे ने डिस्पैंसरी में लगे 4 सी.सी.टी.वी. कैमरे उतारकर बादली के पास ट्रेन के कोच में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में लगा दिए है। 

गौरतलब है कि कर्मचारियों के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर रेलवे ने स्टेशन के प्लेटफार्म-1 के पास काफी समय पहले एक डिस्पैंसरी की स्थापना की थी। डिस्पैंसरी में रोजाना लगभग  100 कर्मचारी अपनी बीमारी का उपचार कवाने के लिए आते थे लेकिन डिस्पैंसरी में चोरों ने 2 साल पहले कई बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया जिसके चलते रेलवे ने डिस्पैंसरी में 4 सी.सी.टी.वी. कैमरों की व्यवस्था की। कैमरे लगने के बाद चोरी की घटना पर लगाम लग सकी लेकिन अब रेलवे ने सभी सी.सी.टी.वी. कैमरों को उतार लिया है। 

सोनीपत के रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे डिस्पैंसरी में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को रेलवे की तरफ से उतारा गया है लेकिन डिस्पैंसरी में किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनाओं पर लगाम कसने को लेकर रेलवे पुलिस हर समय अलर्ट है। 

Edited By

Manisha rana