कोरोना से जंग: छह टैंकरों के साथ तीसरी ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेन पहुंची फरीदाबाद

5/7/2021 9:55:39 AM

नई दिल्ली(कमल कांसल): भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं वहीं, संक्रमण से ग्रस्त मरीजों के इलाज में कई जगहों पर ऑक्सीजन की कमी होने से मौत की खबरें भी सामने आ रही हैं। राज्यों को ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिये ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन की मदद ली जा रही है। हरियाणा में आज तीसरी ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेन बोकारो से छह टैंकरों में 163.17 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर राउरकेला से फरीदाबाद (हरियाणा) पहुंची। 

बता दें कि रेलवे ने गुरुवार को कहा कि उसने देश के विभिन्न राज्यों में अब तक 2,511 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के 161 टैंकर डिलीवर किए हैं। रेलवे के मुताबिक 40 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन अब तक चली हैं जबकि  मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के लिए 400 टन से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ )के 22 टैंकर पहुंचाए जा रहे हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha