हरियाणा में 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को कल से लगेगी कोरोना वैक्सीन: विज

5/1/2021 9:56:36 PM

चंडीगढ़ (धरणी): कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए हरियाणा में तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान कल यानि रविवार से शुरू होगा। इसका ऐलान खुद प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने किया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट में यह लिखा। 
 

 

विज ने बताया कि हमें केंद्रीय सरकार के माध्यम से 66 लाख वैक्सीन मंगाई हुई है, जिनमें से कोवीशील्ड 40 लाख व 26 लाख कोवैक्सीन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों की मांग बढ़ रही है, इसलिए वैक्सीन प्रतिदिन के हिसाब से मिलती रहेगी। 

वहीं आज 1 मई को 18 साल से अधिक आयु वाले नागरिकों को टीकाकरण अभियान शुरू न होने पर विज ने कहा कि 18 साल से अधिक आयु के युवा वर्ग को वैक्सीन के लिए जो पंजीकरण हुआ है, वह सेंटर की एप्प पर हुआ है। जैसे ही सेंटर से स्टेट को यह सूची भेजी जाएगी, उसके बाद टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Shivam