भगवान शिव का परम भक्त है यह 10 साल का बच्चा...श्रद्धा देख लोग भी हुए नतमस्तक
punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 12:43 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : जिस उम्र में बच्चे खिलौने से खेलते हैं उस उम्र में 10 साल के हेमंत ने हरिद्वार से लेकर होडल तक कावड़ लाने का फैसला लिया। अब हेमंत हरिद्वार से चलकर फरीदाबाद पहुंच चुका है। हेमंत ने बताया कि उसने 4 तारीख को हरिद्वार से कावड़ उठाई थी और वह होडल अपने गांव में शिव मंदिर पर भगवान शिव का जलाभिषेक करेगा।
पैदल यात्रा करते हुए 7 दिन बाद पहुंचा फरीदाबाद
बता दें कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जहां लाखों कावड़िए गोमुख और हरिद्वार से कावड़ लेकर अपने मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं। अब इस कड़ी में मासूम बच्चे भी भगवान शिव की भक्ति में लीन दिखाई दिए। 10 साल का हेमंत मूल रूप से होडल का रहने वाला है और उसने अपने परिजनों के साथ कावड़ लाने का फैसला लिया। लिहाजा 4 तारीख को हरिद्वार से हेमंत ने कावड़ उठाई और पैदल यात्रा करते हुए 7 दिन बाद फरीदाबाद पहुंचा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)