ऑक्सीजन की भारी किल्लत के बीच मददगार बनी ये कंपनी, टूटती सांसों को बचाने में निभा रही अहम भूमिका

4/26/2021 4:02:55 PM

गुरुग्राम (मोहित कुमार): जहां एक और दिल्ली एनसीआर में ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, तो वहीं मानेसर की स्टार स्पेशल एयर गैस कंपनी ने ऑक्सीजन किल्लत को देख दिल खोल संक्रमित मरीजों के परिजनों की फ्री ऑक्सीजन सिलेंडर और रिफलिंग की फ्री मदद करनी शुरू कर दी है। मानेसर उद्योग एसोसिएशन के प्रधान पवन यादव ने कहा कि हमारे इस प्लांट से हजारों लीटर ऑक्सीजन गैस की सप्लाई जिला प्रशासन के साथ साथ यहां दिल्ली एनसीआर के इलाकों से पहुंच रहे संक्रमित मरीजों के परिजनों को दी जा चुकी है। 



ऑक्सीजन सिलेंडरों का जुगाड़ कर यहां पहुंच रहे संक्रमित मरीजों के परिजनों की तादाद दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। कुछ लोगों की माने तो कल तक सप्लाई ठीक थी, लेकिन आज घंटो से वे खड़े है, नंबर नही आ रहा है। वहीं अब स्टार स्पेशल एयर गैस कंपनी ने भी मरीजों के कागजात देखने के बाद ही सिलेंडर और रिफिलिंग का काम करना शुरू कर दिया है, जिससे यहां पहुंच रहे मरीजों के परिजनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Content Writer

vinod kumar