हरियाणा के इस जिले ने 100% टीकाकरण लक्ष्य किया हासिल, सभी को लगी दोनों डोज

12/22/2021 9:42:58 AM

गुरुग्राम: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित रहा गुरुग्राम जिला आज कोरोना के खिलाफ सौ प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य हासिल करने वाला हरियाणा व एन.सी.आर. का पहला जिला बन गया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिला में 128 प्रतिशत पात्र आबादी को पहली व 100 प्रतिशत पात्र लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं और कहा कि गुरुग्राम जैसे जिला में जहां जनसंख्या की आवाजाही ज्यादा रहती है, ऐसे में जिला में सौ प्रतिशत पात्र आबादी का टीकाकरण होना स्वयं में एक नया कीर्तिमान है। गुरुग्राम देश के बड़े शहरों व प्रदेश के अन्य जिलों के लिए प्रेरणा का मार्ग प्रशस्त करेगा। वैक्सीनेशन की प्रक्रिया अभी जारी रहेगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha