Haryana Mini Switzerland: हरियाणा का मिनी स्विट्जरलैंड कहलाता है ये हिल स्टेशन, फोटोग्राफर्स नेचर लवर्स के लिए स्वर्ग

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 11:36 AM (IST)

डेस्कः हरियाणा के पंचकूला जिले में स्थित मोरनी हिल्स का एक मनमोहक हिस्सा टिक्कर ताल प्राकृतिक सौंदर्य, शांत वातावरण और घने जंगलों के कारण 'मिनी स्विट्ज़रलैंड ऑफ हरियाणा' के रूप में जाना जाता है। हरी-भरी वादियों, घने देवदार और चीड़ के जंगलों से घिरा यह क्षेत्र अपनी भौगोलिक विशेषताओं के चलते स्विट्ज़रलैंड की याद दिलाता है। शांत झीलें, खुला नीला आसमान, और चारों ओर फैली हरियाली मिलकर इसे एक आदर्श प्राकृतिक गंतव्य बनाते हैं।

प्राकृतिक सौंदर्य और सुकून का संगम

टिक्कर ताल उन लोगों के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है जो शहरी शोर-शराबे से दूर कुछ वक्त प्रकृति की गोद में बिताना चाहते हैं। यहां की शांत और ठंडी जलवायु, झीलों के किनारे बहती ताजी हवा और दूर तक फैले हरे-भरे मैदान हर किसी का मन मोह लेते हैं।

रोमांच और रोमांस दोनों का एहसास

टिक्कर ताल सिर्फ शांति का स्थान नहीं, बल्कि एडवेंचर प्रेमियों के लिए भी बहुत कुछ समेटे हुए है। यहां आप कर सकते हैं:

ट्रैकिंग: पहाड़ियों के बीच से गुजरती ट्रेल्स अद्भुत नज़ारे पेश करती हैं।

बोटिंग: झील पर नाव की सवारी एक सुकून भरा अनुभव देती है।

घुड़सवारी: प्राकृतिक रास्तों पर घोड़े की सवारी करना अपने आप में एक रोमांचक एहसास है।

फोटोग्राफी: सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक, हर पल यहां एक परफेक्ट क्लिक के लायक होता है।

क्यों कहा जाता है इसे 'मिनी स्विट्ज़रलैंड'?

टिक्कर ताल को यह उपनाम उसकी प्राकृतिक खूबसूरती, शांत मौसम, हरे-भरे घास के मैदानों और सुरम्य पहाड़ियों की वजह से मिला है, जो स्विस आल्प्स की याद दिलाते हैं। यही वजह है कि सैलानी एक बार यहां आने के बाद दोबारा लौटने से खुद को रोक नहीं पाते।

फोटोग्राफर्स और नेचर लवर्स के लिए जन्नत

अगर आप फोटोग्राफी, ट्रैकिंग या नेचर वॉक के शौकीन हैं, तो टिक्कर ताल आपके लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। झील किनारे की ठंडी हवा, जंगलों में गूंजती पक्षियों की चहचहाहट और पहाड़ियों की ऊँचाइयों से दिखता दृश्य — ये सब मिलकर एक यादगार अनुभव बनाते हैं।
 
हरियाणा के दिल में बसा यह छोटा-सा हिल स्टेशन अपने नाम के अनुरूप 'मिनी स्विट्ज़रलैंड' कहलाने का पूरा हकदार है। तो अगर आप अगली बार किसी शांति, रोमांच और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर जगह की तलाश में हों, तो टिक्कर ताल को जरूर अपनी लिस्ट में शामिल करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static