किसानों के साथ सीएम भगवंत मान के रवैये पर भड़की ये खाप, कहा: नहीं किया जाएगा सहन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 04:31 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : दादरी में फोगाट खाप के पदाधिकारियों ने चंडीगढ़ में किसान नेताओं के साथ बैठक के दौरान पंजाब सीएम भगवंत मान के रवैये को लेकर रोष जताया है। उन्होनें कहा कि पंजाब सीएम व पुलिस ने किसान नेताओं के साथ जो व्यवहार किया है, वह बेहद निंदनीय है। उन्होंने मान सरकार व पंजाब पुलिस को रवैया सुधारने की नसीहत दी है और साथ ही भविष्य में इस प्रकार का व्यवहार करने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। 

फोगाट खाप के प्रधान सुरेश फोगाट ने बताया कि सोमवार को किसान संगठनों की चंडीगढ़ में बैठक हुई थी जिसमें पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान पंजाब सीएम का रवैया किसान नेताओं के प्रति घटिया प्रवृति का रहा। सीएम किसानों की बात सुनें बगैर ही बैठक बीच में छोड़कर चले गए और कहा कि आपके धरना प्रदर्शन से कुछ नहीं होता। 

PunjabKesari

आगे सहन नहीं किया जाएगा- प्रधान

प्रधान ने कहा कि भगवंत मान जिस ओहदे पर हैं, उसको देखते हुए उनका किसान नेताओं के प्रति व्यवहार सही नहीं था। सीएम को किसान नेताओं की बात सुनकर उनकी जायज मांगों को मानना चाहिए था और जो मांगें उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर थी, उन्हें केंद्र सरकारके पास भेजना चाहिए था। लेकिन जो रवैया अपनाया गया वो बिल्कुल गलत था। प्रधान ने कहा, भविष्य में इस प्रकार का रवैया किया गया तो खाप पंचायतें एकजुट होकर बड़ा आंदोलन शुरू करेंगी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static