हरियाणा में बह रही ये नदी खतरे के निशान पर, लोगों में दहशत का माहौल...प्रशासन भी हुआ Alert

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 11:00 AM (IST)

अंबाला(अमन):  पहाड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश का असर अब मैदानी इलाकों में भी पड़ने लगा है । अंबाला से गुजरने वाली टांगरी नदी का भी आज जलस्तर बढ़ने से टांगरी नदी के आसपास रहने वाले लोगों की धड़कने तेज हो गई। वहीं प्रशासन की भी इस और पूरी निगरानी बनी हुई है ।

जिस प्रकार से पहाड़ी क्षेत्र में लगातार बारिश और लैंड स्लाइड की घटनाएं घट रही हैं अब पहाड़ी क्षेत्र में हो रही बारिश का असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ना शुरू हो गया है सभी नदी नाले ओवर फ्लो चल रहे है। इसी कड़ी में अंबाला से गुजरने टांगरी नदी का भी आज जलस्तर बढ़ाने से नदी किनारे रह रहे लोगों की धड़कने तेज हो गई है ।  लोगों को 2023 में आई बाढ़ का मंझर याद आने लगा है ।वहीं टांगरी किनारे बसे लोग खासकर महिलाएं प्रशासन से काफी नाराज दिखाई दे रही है महिलाओं का कहना कि हमने लोन लेकर मकान बनाए और अब तो यहीं पर मरेंगे । टांगरी नदी के किनारे बसे लोगों के मन में हमेशा डर बना रहता ।

जब इस बारे में अंबाला कैंट SDM से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी टांगरी नदी का जलस्तर अभी 7 हजार क्यूसिक पानी आया है और लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है ।उन्होंने कहा कि नहरी विभाग द्वारा भी बात की गई है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि शाम तक जलस्तर कम हो जाएगा ! वहीं उन्होंने कहा कि अगर 15 हजार क्यूसिक पानी टांगरी में आता है तो खतरे के निशान से ऊपर पहुंचेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static