Haryana: फरीदाबाद में ये सड़क 3 दिन तक रहेगी बंद, Traffic Police ने जारी की Advisory
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 10:51 AM (IST)

फरीदाबाद : फरीदाबाद के लोगों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। फरीदाबाद से पलवल जाने वाले लोगों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने आज से 3 दिन के लिए एडवाइजरी जारी की है। अगर आप भी इस सड़क से कही सफर करना चाहते है तो पहले ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जरूर देख लें ताकि आपको परेशानी ना झेलनी पड़े।
ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार नेशनल हाईवे की बल्लभगढ़ से पलवल जाने वाली सर्विस लेन सीकरी के पास 3 दिन तक मरम्म कार्य किया जाएगा। सीकरी से लेकर जाजरू मोड तक मार्ग को 21 मई तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील की है। पलवल जाने के लिए झाडसेंतली कट से ही राजमार्ग की मेन लेन पर चढ़ जाएं और मिलन रिसोर्ट के पास निकलें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)