हादसों को न्यौता दे रही कैथल की यह सड़क, अब तक कई लोग हो चुके घायल

7/12/2022 8:33:40 PM

कैथल(जयपाल): कैथल-करनाल रोड पर गांव मुंदडी के नजदीक सिरसा ब्रांच नहर का पुल पार करते ही सड़क का 200 मीटर का टुकड़ा वाहन चालकों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। पिछले करीब एक साल से इसके सुधार के लिए कोई सुध नहीं ली जा रही है। सोमवार सुबह मेरठ के रहने वाले 40 वर्षीय देवदत्त की बाइक इस सड़क के गढ्ढों में अनियंत्रित होकर गिर गई और सड़क पर देवदत्त का सिर लगा, जिससे व बुरी तरह घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस 200 मीटर के टुकड़े की वजह से यहां से हर रोज गुजरने वाले वाहन चालक भी काफी परेशान हैं।

जमीन पर लगे स्टे के चलते नहीं बन पाया था सड़क का एक हिस्सा

दरअसल यह हाईवे बनकर तैयार हो गया है, लेकिन महज 200 मीटर का टुकड़ा नहीं बनाया गया। क्योंकि उस पर कोर्ट के स्टे का हवाला दिया गया है। गढ्ढो से बचाने के चक्कर में वाहनों के नहर में गिरने का भी खतरा रहता है। हर रोज कई बाइक चालक तो चोटिल हो रहे हैं, जबकि सोमवार को एक बाइक चालक की जान भी चली गई। बताया जा रहा है कि सड़क के इस टुकड़े पर मुन्दडी के प्लेयर सिंह  ने कोर्ट की मदद से मालिकाना हक जताया है। इसलिए इसे लेकर कोर्ट की ओर से स्टे आर्डर भी ले रखा है। इसके चलते सड़क का यह हिस्सा नहीं बन पाया है।

मामले में 19 जुलाई को कोर्ट में होगी सुनवाई

इस विषय के बारे में मीडिया के माधयम से कैथल के पूर्व डीसी प्रदीप दहिया को भी पता चला था। वे खुद मौके पर पहुंचे थे और स्टे लेने वाले युवको को भी मौके पर बुलाकर समझाया था। डीसी कैथल ने जल्द ही इस समस्या का समाधान का आश्वाशन भी दिया था और सडक को ठीक भी करवाया था। लेकिन जब तक सडक स्थाई तौर पर नहीं बनेगी, तब तक लोग इसी प्रकार हादसों का शिकार बनते रहेंगे। फिलहाल इस जमीन के मालिकाना हक के मामले में 19 जुलाई को कोर्ट में सुनवाई होगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

Content Writer

Vivek Rai