1 सितंबर से शुरु होने वाली है ये बेहतरीन योजना,  GST बिल अपलोड करके घर बैठे जीत सकते हैं करोड़ों रुपए

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 01:58 PM (IST)

चंडीगढ़: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने  कहा कि वह सभी खरीद के लिए बिल मांगने वाले ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ (पहल शुरू करेगी. इस योजना के तहत प्रत्येक तिमाही में एक-एक करोड़ रुपये के दो बंपर पुरस्कार दिए जाएंगे।  करदाताओं को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुग्राम से मेरा बिल मेरा अधिकार योजना की शुरुआत करेगी। वे यहां सेक्टर 15 में आयोजित कार्यक्रम में इस योजना का शुभारंभ करेगी। 



डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि करदाताओं को प्रोत्साहन देने के लिए हरियाणा में मेरा बिल मेरा अधिकार योजना शुरू होने जा रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जीएसटी बिल लेने वालों को सरकार करोड़ों के इनाम देगी। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि उपभोक्ता को सामान की खरीदारी की रसीद पोर्टल पर अपलोड करनी होगी और 30 करोड़ रुपए के कॉर्पस फंड से ड्रा ऑफ लॉट्स के जरिए उपभोक्ताओं को इनाम मिलेंगे। उन्होंने बताया कि जीएसटी कलेक्शन के लिए यह योजना अहम रोल अदा करेगी क्योंकि इससे ज्यादा से ज्यादा लोग जीएसटी बिल लेने के लिए प्रेरित होंगे। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह भी जानकारी दी कि हरियाणा के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण असम, गुजरात राज्य और केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) दमन दीव, दादरा नगर हवली और पुडुचेरी के लिए भी मेरा बिल मेरा अधिकार योजना की शुरुआत करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static