इस बार का बजट महिलाओं के लिए एेतिहासिक साबित होगा: कविता जैन

3/4/2018 1:34:38 PM

गोहाना(सुनील जिंदल): महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन गोहाना के गांव छपरा में पंडित मानसिंह की 90वीं पुण्यतिथि पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची थी। जहां उन्होंने कहा कि इस बार अाने वाला बजट महिलाओं के लिए एेतिहासिक साबित होगा। भाजपा सरकार सदैव जनता के हितों की सरकार रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से प्रदेश में बड़ा बदलाव आया है। 

हरियाणा पहले बेटियों को गर्भ में मरवाने के लिए बदनाम था, लेकिन अब एेसा नहीं है। प्रदेश की छवि सुधारने में ग्रामिणों ने भी काफी योगदान दिया है। बेटी पढ़ लिख कर उच्च शिखर पर पहुंचती है तो समाज में उसका मान सम्मान बढ़ता है।  पूर्व में रहे किसी भी प्रधानमंत्री ने बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए मुहिम शुरू नहीं की लेकिन उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर एक नई सोच को बुलंद किया है। जिसके आज सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। जिस कारण बेटियों को बचाने में सोनीपत पहले स्थान पर है।