हरियाणा में इस बार चल रही चुनाव की ठंडी हवा: मनीष

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 08:17 PM (IST)

रोहतक(दीपक): रोहतक से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनीष ग्रोवर ने अपने संबोधन में चुनाव की हवा ठंडी होने की बात कह कर सबको सकते में डाल दिया, लेकिन इसके बाद उन्होंने कहा कि सामने कोई भी नहीं टिक पाया है। इसलिए हरियाणा के चुनाव की हवा ठंडी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास नेताओं की तो बात दूर कार्यकर्ता ही नहीं बचे। 

PunjabKesari, haryana

मनीष ग्रोवर आज रोहतक शहर के किला रोड पर अपना चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। इस मौके पर ग्रोवर ने कहा की 8 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मनोहर लाल खट्टर सरकार पर इमानदारी की मोहर लगा दी थी। जिससे पूरे हरियाणा का सिर गर्व से ऊंचा हो गया। 

मनीष ग्रोवर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश में हर वर्ग के लिए काम किया है। चाहे युवाओं को रोजगार देने की बात हो या फिर प्रदेश के विकास की। सभी काम पारदर्शिता से किए हैं, इसलिए जनता एक बार फिर मनोहर लाल सरकार पर विश्वास जता रही है और प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार भारतीय जनता पार्टी की ही बनेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static