अडानी ग्रुप से बात फाइनल हो गयी है इस हफ्ते में हमे 1400 मेगावाट वो मिलने शुरू हो जाएंगे: रणजीत सिंह

4/26/2022 10:11:03 AM

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी): हरियाणा में बिजली संकट पर बिपक्ष के सवालों का बिजली मंत्री रंजीत चौटाला ने दिया  जवाब कहा जितना शोर मचाया जा रहा है उतनी समस्या नही है।बिजली मंत्री ने दिया जनता को आश्वासन इस हफ्ते में बिजली संकट का कर देंगे निवारणवही अडानी ग्रुप से बात फाइनल हो गयी है इस हफ्ते में हमे 1400 मेगावाट वो मिलने शुरू हो जाएंगे।प्रदेश में आज के दिन 8000 मेगावाट की कंजमपशन है जबकि हमारे पास 7500 मेगावाट बिजली है ।पहले गर्मी देरी से आती थी पर इस बार 15 साल का रिकार्ड इस बार टूटा है साथ ही दिल्ली में जितना भीड़ बढ़ रही है उसी हिसाब से इंडस्ट्री दिल्ली से बाहर आकर एनसीआर में सेट्अप हो गयी है जिसने बिजली खपत को बढ़ाया है । रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में 20 मिंनट के कट लग रहे है बिपक्ष झूठ प्रचार कर रहा है ।

गेंहू की फसल की वजह से भी हमने बिजली बंद रखी थी ताकि बिजली की वजह से किसान की फसल जल ना जाये अब उसे पुनः शुरू कर दिया है ।तमाम प्लांट सही चल रहे है खेदड़ के एक यूनिट का चाइनीज राउटर आना है वहां लाकड़ाऊन है जैसे वो खुलेगा वो आ जायेगा हाईकोर्ट से अगर हमें मेगावाट 706 बिजली जो स्टे है वो मिल जाये , चायनीज राउटर आ जाये उससे 600 मेगावाट बिजली आ जाएगी जिससे मांग आपूर्ति में संतुलन आ जायेगा।

 

Content Writer

Isha