आर्म्स लाइसेंस रखने वाले हो जाए सावधान, जमा नहीं करवाए हथियार तो रद्द होगा लाइसेंस

3/20/2024 5:11:39 PM

चरखी दादरी (पुनीत) : लोकसभा चुनाव की तैयारियों में चुनाव आयोग द्वारा लगातार तैयारियां की जा रही हैं। इसी कड़ी में दादरी जिला प्रशासन भी अपने स्तर पर पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आर्म्स लाइसेंस जमा नहीं करवाने वालों पर डीसी मनदीप कौर ने स्पष्ट कहा कि तय समय में जमा नहीं करवाये जो उनके लाइसेंस रद्द किए जाएंगे। वहीं इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों को ब्रांड अंबेसडर बनाया जाएगा। जो गांव-गांव पहुंचकर गली मोहल्लों में लोगों को जागरूक करेंगे।

दरअसल दादरी जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त मनदीप कौर बुधवार को कैंप कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रही थी। डीसी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर दादरी जिला में धारा 144 लागू कर दी गई है और राजनीतिक दलों के साथ मीटिंग करते हुए चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों बारे अवगत करवाया जा चुका है। इसके बावजूद कोई आचार संहिता का उल्लंघन होगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों पर प्रशासन की तीसरी नजर रहेगी। जिला स्तर पर मॉनिटरिंग की जाएगी और कड़ी कार्रवाई भी हो सकती है। सोशल मीडिया का दुरूपयोग करने वालों पर एफआईआर दर्ज करवाएंगे। 

डीसी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में सेक्टर ऑफिसरों के साथ डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी। वहीं लोकसभा चुनाव के बाद दादरी जिला के दादरी व बाढड़ा हलकों की मतगणना दादरी में ही होगी। मतदान के दौरान कंट्रोल रूम में काल करने पर 30 सैकेंड में रिस्पोंश मिलेगा। पूरी तैयारियां की जा रही हैं।
 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana