दोहरे मापदंड अपनाने वालों को मुंह नहीं लगाएगी जनता: दिग्विजय

1/18/2017 4:15:36 PM

पिहोवा:भेरियां स्थित सरकारी कॉलेज के गेट के पास कॉलेज के छात्रों ने कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान इनसो नेता दिग्विजय चौटाला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। छात्रों को सम्बोधित करते हुए दिग्विजय ने कहा कि वे प्रदेश के महाविद्यालयों का दौरा कर छात्रों से भेंटवार्ता कर रहे हैं व छात्रों को आ रही दिक्कतों की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश से भारी संख्या में छात्र इनसो से जुड़ रहे हैं। मौजूदा सरकार छात्र चुनाव इसलिए नहीं करवा रही क्योंकि उसको पता है कि छात्र चुनावों में सरकार का छात्र संघ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बुरी तरह विफल हो रहा है जिसके चलते प्रदेश सरकार छात्र चुनाव न करवाकर छात्रों से उनका हक छीन रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला दोहरे मापदंड की नीति अपना रहे हैं। 

सुरजेवाला एक तरफ हरियाणा के हिस्से का पानी प्रदेश को देने की मांग करते हैं, दूसरी ओर पंजाब के चुनावों के कांग्रेस पार्टी के उस मैनीफैस्टो का लोकार्पण करने में अहम भूमिका निभाते हैं जिसमें पंजाब का एक बूंद भी पानी किसी को न देने की बात हो। उन्होंने कहा कि जनता दोहरे मापदंड अपनाने वालों को मुंह नहीं लगाएगी। इस अवसर पर कुलदीप मुल्तानी, राजू रामगढ़ रोड़, कुलदीप जखवाला, बबलू काजल, पंजाब सिंह विर्क, रॉकी राणा, अरविंद राणा, जसविंद्र खैरा, सुनील राणा, मंजू जाखड़ सहित अनेक छात्र व अन्य उपस्थित रहे।