कोरोना को हल्के में लेने वालों, हो जाओ सावधान ! युवा भी हो रहे हैं पॉजिटिव

5/25/2020 7:05:18 PM

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): कोरोना वायरस ने इस समय पूरी दुनिया में कहर मचाया हुआ है। कई देश इसका एंटीडोट ढूढ़ निकालने में लगातार कोशिश कर रहे हैं। कोरोना वायरस के इलाज के लिए अभी किसी प्रकार की दवा की खोज नहीं हो सकी है, इसलिए यह काफी खतरनाक साबित हो रहा है, जिसे पूरा विश्व गंभीरता से लिए हुए। लेकिन एक अलग वर्ग के लोग इस बीमारी को हल्के में ले रहे हैं, जिससे उनके साथ ही उनके अपनों का भी खतरा बढ़ जाता है।

कोरोना को हल्के में लेने वाला वर्ग युवा वर्ग है, जिसमें कई युवा यह सोचते हैं कि कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा, तो बता दें कि कोरोना संक्रमण की चपेट में सबसे ज्यादा युवा ही आए हैं। ध्यान रहे हमारा मकसद डराना नहीं बल्कि समझाना है कि  इस खतरनाक कोरोना वायरस से जितना बच सकें उतना ही सही रहेगा। इस विषय पर हमारी रिपोर्ट वीडियो में देखिए-

 

Shivam