लोकसभा चुनाव 2019 : पिछले चुनावों में विवाद करने वालों के आम्र्स लाइसैंस होंगे निरस्त : रजन

4/11/2019 2:55:52 PM

सोनीपत(ब्यूरो): हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सी.ई.ओ.) राजीव रंजन ने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी जमानत पर छूटे और पिछले चुनावों में दंगा-फसाद में लिप्त व्यक्तियों के शस्त्र लाइसैंसों की समीक्षा करें। जरूरत होने पर संदिग्ध व्यक्तियों के लाइसैंस निरस्त भी किए जाएं। सी.ई.ओ. रंजन सोनीपत में वीडियो कॉन्फै्रंस के माध्यम से सभी जिलों के अधिकारियों के साथ चुनाव प्रबंधन कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2019 पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी जिलों में उचित प्रबंध किए जाएं।

यह सुनिश्चित किया जाए कि चुनाव संपन्न होने तक कोई भी व्यक्ति हथियार लेकर पब्लिक के बीच न जाए। इसी प्रकार जारी किए गए हथियारों को भी निर्धारित समयावधि में जमा करवा लिया जाए। अब तक पूरे प्रदेश में 73 हजार हथियार जमा हो चुके हैं। आपराधिक पृष्ठïभूमि, पिछले चुनाव में दंगा-फसाद करने वाले तथा हिस्ट्रीशीटरों के शस्त्र लाइसैंसों की समीक्षा करें। पेंङ्क्षडग वारंट व चालान भी पुलिस के माध्यम से सर्व करवाए जाएं। पुलिस की मदद से पिछले लोकसभा चुनाव में चिन्हित किए गए शरारती तत्वों की सूची बनाकर उनकी गतिविधियों पर नजर रखें। इसी प्रकार सभी जिलों में शस्त्र विक्रेताओं व डीलरों के पास उपलब्ध हथियारों के स्टॉक आदि की भी समीक्षा की जाए।

kamal