प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने वालों पर न.नि. सख्त, सील किए कई भवन

1/30/2020 1:44:31 PM

रोहतक (स.ह.) : प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने वाले भवन मालिकों पर नगर निगम ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। लाखों रुपए जुर्माना होने के बावजूद जमा न करवाने वालों पर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए उनके भवनों को सील कर दिया। इस दौरान लोगों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन टीम ने किसी की नहीं सुनी और ताला जड़ते हुए सील कर दिया। नगर निगम की टीम ने सबसे पहले केबल टी.वी. वालों के ऊपर कार्रवाई करना शुरू किया, जिसके चलते दिल्ली रोड के पास टावरों को सील करने का काम किया गया।

इस दौरान लोगों ने इसका विरोध भी किया लेकिन निगम की टीम ने किसी की नहीं सुनी और टावरों को सील कर दिया। इसके बाद निगम की टीम ने पावर हाऊस स्थित इंडस टावर को सील करने का काम किया। साथ ही पुलिस लाइन के सामने लायंस क्लब के कार्यालय को सील कर दिया गया। नगर निगम की टीम ने इसके साथ ही अन्य कई स्थानों पर भी कार्रवाई की। निगमायुक्त प्रदीप गोदारा ने कहा कि नगर निगम की तरफ से प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने वालों की लिस्ट बना ली गई है। समय-समय पर निगम की तरफ से कार्रवाई की जाती रहेगी।

Isha