किराए पर कार देने वाले हो जाएं सावधान, कहीं आप भी ना हो जाए इस हेराफेरी के शिकार
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 06:30 PM (IST)
सोनीपत(सन्नी मलिक): अगर आप भी किराए पर कर देने के शौकीन हैं और कोई धंधा सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं ।सोनीपत में पुलिस ने एक ऐसे नेटवर लाल को गिरफ्तार किया है, जो सोनीपत में ही एक निजी दफ्तर चलता था और लोगों की कार किराए पर लेकर फर्जी तरीके से आगे बेचता था। पुलिस ने फर्जी तरीके से कर बेचने वाले राहुल हुड्डा निवासी पानीपत को गिरफ्तार किया है और आरोपी से चार वारदातों का खुलासा हुआ है।वहीं पुलिस अभी मामले में गहनता से छानबीन कर रही है।
मामले में जानकारी देते हुए सेक्टर 27 थाना प्रभारी स्वीत कुमार ने बताया कि पानीपत निवासी राहुल हुड्डा को गिरफ्तार किया गया है जो सोनीपत के देवडू रोड पर एक निजी दफ्तर चलता था और लोगों की कर किराए पर लेकर फर्जी तरीके से आगे बेचता था। आरोपी से चार वारदातों का खुलासा हुआ है और चार गाड़ियां बरामद की है। आरोपी से अभी और भी खुलासे होने की उम्मीद है,इसीलिए इसे कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।