लंबित मागों को लेकर हजारों आंगनवाड़ी वर्कर ने की 4 दिन की संकेतिक हड़ताल(VIDEO)

12/8/2021 1:55:48 PM

करनाल(के.सी.आर्य): आंगनवाड़ी वर्कर अपनी लंबित पड़ी मांगों को लेकर कई बार सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर चुकी हैं, लेकिन अब तक उनकी मांगों को सरकार ने पूरा नहीं किया है। आज सैकड़ों की संख्या में आगनवाड़ी वर्कर ने करनाल जिला सचिवालय के सामने धरना दिया है। प्रदर्शन कर रही आंगनवाड़ी वर्कर ने कहा सरकार आगनवाड़ी का निजीकरण करना चाहती है, जिसको वर्कर किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी।    

गौरतलब है सरकार ने प्रदर्शन कर रही महिला कर्मचारियों के साथ 2018 में मंहगाई भत्ता लागू करना , न्यूनतम वेतन 2400 रुपये प्रति माह, आंगनवाड़ी वर्कर को कुशल अर्दकुशल के दायरे में लाने सहित अन्य मांगों पर समझौता हुआ था, लेकिन आज तक सरकार ने महिला कर्मचारियों की मांगो को पूरा नही किया, जिसको लेकर आज बड़ी संख्या में आगनवाड़ी वर्कर चार दिन की सांकेतिक हड़ताल पर चली गई है।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha