लोक अदालत में 26 बैंच ने निपटाए 77 हजार मामले, 7 करोड़ से अधिक का हुआ सेटलमेंट

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2024 - 08:35 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुरुग्राम जिला में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें  सिविल, बैंक रिकवरी, आपराधिक एवं वैवाहिक सहित अदालतों में लंबित विभिन्न मामले रखे गए। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम ललिता पटवर्धन ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष के निर्देशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सह-अध्यक्ष एसपी सिंह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया ।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।


ललिता पटवर्धन ने बताया कि लोक अदालत में विभिन्न मामलों को सरलता से निपटाने के लिए 26 बेंच जिला न्यायालय में तथा एक-एक बेंच पटौदी व सोहना स्थित उपमंडल स्तरीय न्यायालय में लगाई गयी थी। उन्होंने बताया कि आज आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में गुरुग्राम ज़िला कोर्ट के कुल एक दिन में सभी श्रेणी के 86880 के क़रीब मामलों को लिया गया था। जिसमें 77072 मामलों का निबटारा किया गया और 07 करोड़  27 लाख 82 हजार 964 रुपए का सेटल्मेंट हुआ। उन्होंने बताया कि लोक अदालत की सभी बेंच में एक एक पैनल अधिवक्ता को नियुक्त किया गया था, जो लोक अदालत के दौरान मौजूद रह कर समझौता तैयार करने में न्यायालयों और डीएलएसए की मदद कर रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static