नहीं सुधर रहे हैं लोग, लॉक डाउन के बाद भी रिफाइनरी में काम करने पहुंचे हजारों कर्मचारी

3/24/2020 12:53:16 PM

पानीपत (सचिन):  कोरोना वायरस के आतंक को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूरे प्रदेश में लॉक डाउन के आदेश जारी किए हैं, लेकिन बावजूद उसके लगातार उल्लंघन की खबरें आ रही हैं।  ताजा मामला पानीपत रिफाइनरी का है जहां रिफाइनरी प्रशासन की लापरवाही और ठेकेदारों की दादागिरी के कारण हजारों लोग आज रिफाइनरी में काम करने पहुंचे।  

सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाकर ठेकेदारों द्वारा श्रमिकों को जबरदस्ती बुलाया जा रहा है। सोमवार सुबह पुलिस प्रशासन द्वारा श्रमिकों को बाहर निकालने के बाद मंगलवार को भी हजारों की संख्या में ठेकेदारों के बुलाने पर रिफाइनरी में कार्य करने के लिए गेट पर पहुंचे। श्रमिकों के गेट पर पहुंचने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और रिफाइनरी गेट पर पहुंचे हजारों श्रमिकों को वापस उनके घर भेजा।

Isha