कपड़े घर दिखाने के बहाने दुकानदार को लगाया हजारों का चूना

1/26/2020 4:19:06 PM

कलायत (कुलदीप): शातिर ठगों द्वारा आम लोगों और दुकानदारों को ठगने के लिए नए तरीके ईजाद किए जा रहे हैं। कलायत रेलवे रोड पर स्थित कपड़े का व्यापारी अजीबो गरीब तरीके से ठगी का शिकार बना है। ठगी का शिकार हुए कपड़ा व्यापारी जयकिशन ने बताया कि ठग पहले उसके जानकार की करियाना स्टोर की दुकान पर जाकर शादी के सामान की लिस्ट देकर शादी का सामान निकलवाता है और फिर उस दुकानदार को बाजार में कपड़े की अच्छी दुकान बताने व कपड़े खरीदने की बात कह कर दुकानदार से मिलवाने को कहता है ताकि वह शादी के लिए कपड़ा  खरीद सके। जब उस दुकानदार द्वारा कपड़े की दुकान पर उसको ले जाया जाता है तो वह दुकानदार यह सोचकर कपड़ा उसे दे देता है कि यह व्यक्ति करियाना स्टोर के मालिक की जान-पहचान वाला है और कपड़ा दिखाने लगता है। 

उक्त व्यक्ति कपड़ा व्यापारी से करीब 15,000 रुपए के महंगे सूट और कपड़े घर दिखाने की बात कहकर ले जाता है। काफी देर इंतजार करने के बाद मैं करियाना स्टोर मालिक के पास उक्त व्यक्ति के बारे में पूछने गया तो उसने बताया कि वह उसका जानकार नहीं है वह तो पहली बार शादी का सामान खरीदने मेरी दुकान पर आया था। यह सब सुनकर कपड़ा व्यापारी जयकिशन के पांव तले जमीन खिसक गई अब उसे अहसास हुआ कि वह तो ठगी का शिकार हो गया।  वहीं थाना प्रभारी विलासा राम ने कहा कि अभी तक ठगी का शिकार हुए व्यापारी की कोई शिकायत उन्हें नहीं मिली है। अगर कोई ऐसी घटना हुई है तो उसकी तहकीकात की जाएगी। 

Isha