दूसरे के शॉपिंग कार्ड से खरीदारी कर लगाया हजारों का चूना, 3 मामले दर्ज

1/5/2020 3:02:45 PM

हिसार (ब्यूरो): एक ही दिन में शॉपिंग कार्ड से जुड़े ठगी के 3 मामले सामने आए हैं। आरोपी ने इस धोखाधड़ी में दूसरे के शापिंग कार्ड से हजारों रुपए की खरीदारी करके कार्ड मालिकों को चूना लगा दिया। ठगी के ये तीनों मामले एक ही बैंक शाखा से जुड़े हैं। 

पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस शिकायत में प्रताप नगर वासी आयूश आहूजा ने बताया कि उसका रेड स्क्वेयर मार्कीट स्थित बैंक में खाता है। उसके बैंक के शापिंग कार्ड से किसी ने 16,800 रुपए की किसी ने खरीदारी कर ली। उसको इस बारे में तब पता चला जब उसके पास फोन पर पैसे कटने का मैसेज आया। दूसरे मामले में मॉडल टाऊन वासी पवन ने बताया कि वह अस्पताल में नौकरी करता है। उसका भी रेड स्क्वेयर मार्कीट की उसी बैंक ब्रांच में खाता है। 

शनिवार को उसके पास मैसेज आया कि उसके शापिंग कार्ड से किसी ने 43 हजार रुपए की खरीदारी की है, जबकि उसका कार्ड उसकी जेब में था। तीसरे मामले में पुलिस को दी शिकायत में पी.एल.ए. वासी गुलशन ने बताया कि उसके कार्ड से किसी ने 64 हजार रुपए की खरीदारी का बिल भुगतान कर दिया। जिस मोबाइल नंबर से उसके खाते से पैसे काटे गए हैं।

Isha