हरियाणा के इस टोल प्लाजा पर 18 अप्रैल को पहुंचेंगे हजारों लोग, टोल टैक्स का होगा विरोध

4/13/2022 8:19:30 PM

सोहाना(सतिश): टोल संघर्ष समिति ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि आने वाली 18 तारीख़ को दर्जनों गांव के लोग व सोहना के व्यापारी टोल प्लाजा पर बैठ कर टोल टैक्स का विरोध जताएंगे और सोहना गुरूग्राम मार्ग पर एन.एच.ए.आई कंपनी द्वारा लगाए गए टोल टैक्स को हटाने की मांग करेंगे।

दरअसल, एक सप्ताह पहले सोहना एसडीएम की अध्यक्षता में टोल संघर्ष समिति व टोल ठेकेदार के बीच एक आपसी समझौता हुआ था जिस समझौते के तहत स्थानीय लोगों के लिए टोल को एक सप्ताह यानी 12 अप्रैल तक फ्री किया गया था और टोल ठेकेदार द्वारा यह कहा गया था कि वो एक सप्ताह के दौरान एन.एच.ए.आई कंपनी के अधिकारियों से बात करके कोई समाधान करेंगे जिसकी जानकारी टोल संघर्ष समिति को दे दी जाएगी।

लेकिन टोल ठेदेदार द्वारा किसी प्रकार की कोई जानकारी टोल संघर्ष समिति को नही दी गई और स्थानीय लोगों से टोल वसूलना भी शुरू कर दिया गय। जिससे गुस्साए टोल संघर्ष समिति के लोगों ने सोहना की अग्रवाल धर्मशाला में इलाके व कस्बा के मौजिज लोगों की एक पंचायत कर 18 अप्रैल को घामडोज़ टोल प्लाजा पर पहुँचकर टोल टैक्स को बंद करने का निर्णय लिया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

Content Writer

Vivek Rai