पंचकूला में तेज बारिश से हालात हुए खराब, पुल का बड़ा हिस्सा बहा

8/13/2018 11:08:36 AM

पंचकूला(उमंग श्योराण):  पंचकूला में देर रात से हो रही लगातार तेज़ बारिश से कई जगह हालात खराब हो गए है।  यहां गांव चौकी से छोटी चौकी के बीच बने पुल का बड़ा हिस्सा बह गया। जिससे दोनों गांवों का आपस में संपर्क टूट गया। इतना ही नहीं, पंचकूला के गुरुद्वारा नाडा साहिब के पास नेशनल हाईवे नंबर 73 पर नाडा साहिब पुल का हिस्सा भी बह गया।

पुलिस ने नेशनल हाईवे के प्रभावित हिस्से पर आवाजाही रोक दी है। बारिश से साहिब गांव वालो की भैंसे और कई झूग्गियां भी बही। जानकारी के अनुसार घग्गर नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों से आए बरसात के पानी से जलस्तर बढ़ गया है। जिससे आमजन को काफी परेशानी हो रही है। 

 

Rakhi Yadav