महिला के बैग से उड़ाए 38 हजार रुपये, बोली- पासबुक में एंट्री करवाने के लिए खड़ी थी लाइन में

1/14/2022 1:08:06 PM

पलवल (दिनेश) : आगरा चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक से रुपये निकालकर निकली महिला के थैले से 38 हजार रुपये व कागजात चोरी होने का मामला सामने आया है। महिला का कहना है कि वह पासबुक की एंट्री करवाने के लिए लाइन में खड़ी थी, उसी दौरान दो अज्ञात महिलाओं ने बैग से रुपये निकाल लिए। मामले की सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसकी शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपी महिलाओं की पहचान का प्रयास कर रही है। 

बता दें कि गांव सिहौल निवासी महिला शीतल अपने बेटे के साथ आगरा चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक से रुपये निकालने आई थी। बैंक से 38 हजार रुपये निकालकर उसने अपने थैले में रख लिए। महिला पास ही बने ई-सेंटर पर पासबुक की एंट्री करवाने लगी। एंट्री के लिए लाइन लगी हुई थी। उसके पीछे खड़ी दो महिलाओं ने उसके थैले में रखे 38 हजार रुपये, आधार कार्ड व उसके पति के पहचान पत्र निकाल लिए। चोरी होने का पता चलते ही महिला ने शोर-शराबा किया। मामले की शिकायत डायल 112 को दी गई, जिसके बाद हथीन गेट चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

Content Writer

Manisha rana