युवती ने पिता पर लगाया आत्महत्या को मजबूर करने का झूठा आरोप, केस दर्ज

11/4/2019 1:48:11 PM

हिसार (ब्यूरो) : सैक्टर 9-11 निवासी 62 वर्षीय रमेश कुमार मेहता की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मृतक की बेटी पारुल ने रामपुरा मोहल्ला निवासी पंकज और सिरसा निवासी एक युवती पर पिता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। युवती मृतक के बेटे के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी और नामजद पंकज पूर्व किराएदार है। पारुल ने बताया कि युवती ने धमकी दी थी कि 30 लाख रुपए दो।

वर्ना झूठा केस दर्ज करवाकर अंदर करवा दूंगी। पुलिस ने युवती और नामजद व्यक्ति के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है। सैक्टर 9-11 की पारुल ने बयान देकर कहा कि उसके बड़े भाई की शादी हुई थी। भाई मंदबुद्धि होने के कारण पत्नी अनबन के चलते उसे छोड़कर चली गई थी। रामपुरा मोहल्ला निवासी पंकज पहले हमारे घर में तीसरी मंजिल पर किराए पर रहता था।

उसने मेरे पिता से मेल मिलाप बढ़ाकर 15 लाख रुपए ब्याज पर लिए थे। उसने बदले में खाली चैक दिए थे। वह बिना हिसाब किए घर खाली कर चला गया था। वह 2 महीने पहले सिरसा की एक युवती के साथ आया था। उसने कहा था कि पंकज से इस युवती की शादी करवा देते हैं। उसके बाद वह युवती घर पर भाई के साथ रिलेशनशिप में रहने लगी।

युवती ने 5 दिन पहले मेरे पिता को धमकी देकर कहा था कि यह मकान मेरे नाम करवाओ या फिर 30 लाख रुपए दो। वर्ना परिवार के सारे सदस्यों के खिलाफ झूठा केस दर्ज करवा दूंगी। फिर वह घर से सोने की चैन, एक मंगलसूत्र, सोने के दो कड़े और स्कूटी लेकर चली गई। उसके बाद से पिता रमेश पंकज और उस युवती से परेशान चल रहे थे। 

Isha