विरोध प्रदर्शन में अधिकारी को दी जान से मारने की धमकी, 8 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज

9/5/2020 8:40:40 PM

पलवल (दिनेश): पलवल बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता (एसई) निवास का घेराव कर नारेबाजी करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में कैंप थाना पुलिस ने एसई की शिकायत पर 8 नामजद कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पलवल कैंप थाना प्रभारी यादराम ने बताया कि उन्हें पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एक शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें अधीक्षक अभियंता ने आरोप लगाया कि 31 अगस्त की दोपहर रसूलपुर रोड़ स्थित पावर कॉलोनी में उनके निवास पर दर्जनों कर्मचारी पहुंच गए और वहां पर घेराव कर जमकर नारेबाजी करने लगे, जो कि एक प्रकार से कानूनी प्रकिया नहीं है।

बताया गया कि कर्मचारियों को बहुत समझाने का प्रयास किया गया और शांति से अपनी बात रखने व वापस जाने के लिए कहा गया तो कर्मचारियों ने जान से मारने की धमकी दी। जिस संबंध में पुलिस ने शिकायत के आधार पर हथीन के लाइनमेन वेदप्रकाश, प्रेम सहरावत, होड़ल से नरेंद्र लाइनमेन, पलवल शहर मीटर रिडर राजेश कुमार, शहर लाइनमेन जूनेद, क्लर्क जितेंद्र तेवतिया, एलडीसी सुरजीत व राजकुमार डागर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Shivam