कोर्ट में जज को गोली मारने की दी धमकी, फैसले से नाराज था आरोपी... पुलिस से भी की अभद्रता
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 07:21 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_19_19_277510315court.jpg)
करनाल : करनाल उपभोक्ता कोर्ट में फैसले की सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने एक जज को ही गोली मारने की धमकी दे दी। जिस पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। करनाल में मॉडल टाउन स्थित उपभोक्ता न्यायालय के क्लर्क ने बताया कि बीते बुधवार को बैंक से संबंधित मामले की सुनवाई कर थे।
शिकायतकर्ता हिमांशु शर्मा ने बैंक और पेटीएम पर बिना कारण रकम काटने और उसका सिबिल खराब करने की शिकायत की थी। सुनवाई के बाद बुधवार को इस मामले में फैसला सुनाया गया। इस फैसले में बैंक पर 25 हजार रुपए जुर्माना लगाने के साथ शिकायतकर्ता का सिबिल स्कोर ठीक करने के आदेश दिए थे।
जज को दी धमकी
इस फैसले की कापी पढ़ने के बाद आरोपी हिमांशु शर्मा कोर्ट में गाली-गलौज ने जज को गोली मारने की धमकी दी। कोर्ट स्टाफ उसे समझाने लगा तो वह गाली-गलौज करते हुए कोर्ट से बाहर निकल गया। यहां आरोपी ने सड़क जाम करके कोर्ट कर्मचारियों को गाली दी। वहां गुजरने वाले वाहन चालकों के साथ भी अभद्रता की। इसी बीच कोर्ट क्लर्क ने डायल-112 पर पुलिस को सूचित किया। मॉडल टाउन चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अभद्रता करता रहा। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)