लूट मामले में 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

3/23/2017 4:57:41 PM

टोहाना(वधवा):सदर पुलिस ने ठेका लूट मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय से 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। जिसमें लूटे गई नकदी व अन्य समान बरामद किए जाने हैं। जिला जींद के गांव अलेवा निवासी भागीरथ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसने गांव  पिरथला में ठरवा, ठरवी एवं पारता आदि गांवों का शराब का ठेका 2016-17 के लिए लिया हुआ है रात्रि के समय ठेके पर उसका सेल्समैन संदीप मौजूद था सुबह लगभग 6 बजे ग्रामीण गोरा उसके पास आया और गाली-गलौच की व जान से मारने की धमकी देकर उससे 29,500 रुपए छीनकर ले गया। उसके बाद फिर दोबारा वह अपने बेटे कुलविंद्र के साथ ठेके से दूर पिकअप व टवेरा गाड़ी खड़ी कर ट्रैक्टर के साथ ठेके पर पहुंचा और ट्रैक्टर की टक्कर ठेके के गेट को मारी व ठेके पर उपस्थित सेल्समैन को एक साइड होने की चेतावनी देते हुए कहा कि वे उसे डंडों द्वारा जान से मार देंगे तब वे शराब के ठेके से ट्रैक्टर व पिकअप गाड़ी पर 285 पेटी ठेका शराब, लगभग 60-65 पेटी बीयर इसके अलावा फ्रिज, इन्वर्टर, बैटरी, कूलर, सिलैंडर आदि लादकर ले गए। कारिंदे ने उक्त मामले की उसे सूचना दी, उसके बाद गांव में जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस को अवगत करवाया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी गोरा, कुलविंद्र व सुनील को गिरफ्तार कर लिया।

क्या कहते हैं जांच अधिकारी
जब मामले बारे जांच अधिकारी कर्म सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए उक्त 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से नकदी व समान बरामद किया जाएगा।