गैंग बनाकर अपराध की दुनिया में रखने वाले थे कदम, पुलिस ने हथियारों सहित किया काबू

6/2/2017 4:25:10 PM

रोहतक(दीपक भारद्वाज):रोहतक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रेड कर 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 4 पिस्तौल बरामद की गई हैं। ये तीनों गैंग बना कर अपराध की दुनिया में कदम रख रहे थे। 

पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि सुनारियां गांव के पास 3 युवक किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से हथियारों सहित घूम रहे हैं। जिस पर सीआईए-1 की अलग-2 टीमों का छापेमारी के लिए गठन किया गया। टीम ने लक्ष्मी नगर निवासी मंदीप को काबू कर डोगा 315 बोर राईफल, बोहर निवासी सुमित को 32 बोर की 2 देसी पिस्तौल व 2 कारतूस, गांव बदाना जिला सोनीपत निवासी रोहित उर्फ तुषार को 9 एम.एम. देसी पिस्तोल के साथ गिरफ्तार किया। 

एस.पी. पंकज नैन ने बताया कि आरोपी सुमित के खिलाफ पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है कि ये किस आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। वहीं यह भी पूछताछ की जा रही है कि इनके पास से मिले हथियार कहां से लिए गए हैं। इन सभी को कल अदालत में पेश किया जाएगा।