सागर धनकड़ हत्याकांड: पुलिस के हत्थे चढ़े तीन आरोपी, पहलवान सुशील कुमार अभी भी फरार

5/11/2021 9:45:45 AM

सोनपीत(पवन राठी): दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई को 23 वर्षीय पहलवान सागर धनखड़ की ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार और उसके कुछ साथियों ने पीट-पीटकर हत्या कर डाली थी।  सुशील कुमार के 3 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अभी भी सुशील कुमार फरार चल रहा है ।  

बता दें कि ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार दिल्ली पुलिस की 12 टीमें अलग-अलग राज्यों में छापामार कार्रवाई कर रही है लेकिन अभी तक दिल्ली पुलिस को उसकी गिरफ्तारी में सफलता हाथ नहीं लगी है । हालांकि दिल्ली पुलिस के हाथ एक वीडियो जिसमें सुशील कुमार सागर पर हमला करता हुआ नजर आ रहा है।

इस पूरे मामले में सागर धनखड़ के मामा आनंद सिंह, माँ सविता और पिता अशोक धनखड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे पास पहले फोन आया था कि सागर का एक्सीडेंट हो गया है लेकिन उसके बाद जब हम वहां पहुंचे तो हमें पता चला कि उसका मर्डर हुआ है वह भी बेरहमी से। उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। सागर धनखड़ की मां ने कहा कि 2013 में ही हमने अपने बेटे को सुशील कुमार के हवाले कर दिया था ताकि वह इंटरनेशनल पहलवान बन सके लेकिन सुशील कुमार जैसे गुरु ने शिष्य और गुरु के रिश्ते को तार-तार कर दिया। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha