मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर किया डिजिटल अरेस्ट, लाखों रुपए कराए ट्रांसफर, बैंक कर्मी सहित 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 06:46 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट करने व उससे लाखों रुपए ट्रांसफर कराए जाने का मामला सामने आया है। मामले में साइबर थाना पुलिस साउथ ने कार्रवाई करते हुए गुजरात से बंधन बैंक के सेल्समैन सहित तीन आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान वडोदरा गुजरात निवासी अर्जुन, गोहिल अजय भाई व संग्राम सिंह को काबू किया है। आरोपियों को वडोदरा कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया जिन्हें आज गुड़गांव लाकर कोर्ट में पेश किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप ने बताया कि आरोपी संग्राम सिंह वडोदरा के बंधन बैंक में सेल्समैन के पद पर कार्यरत है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों द्वारा ठगी की राशि में से 4 लाख 30 हजार रुपए अर्जुन के बैंक खाते में ट्रांसफर हुए थे। आरोपी अर्जुन ने यह बैंक खाता किसी अन्य आरोपी को बेचा था। इस बैंक खाते में आने वाली राशि का एक प्रतिशत उसे मिलता था।वहीं, आरोपी गोहिल अजय भाई के बैंक खाते में 17 लाख रुपए ट्रांसफर हुए थे। आरोपी गोहिल अजय भाई ने यह बेंक खाता संग्राम सिंह को बेचा था। वहीं, संग्राम सिंह ने यह बैंक खाता किसी अन्य व्यक्ति को बेचा था।  बैंक खाते में आई हुई 17 लाख रुपए की राशि में से 7 लाख रुपए आरोपी गोहिल अजय ने व 5 लाख रुपए आरोपी संग्राम सिंह ने लिए थे। इसमें से 5 लाख रुपए इनके द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को दिए गए। फिलहाल पुलिस इन तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 

 

आपको बता दें कि 22 जुलाई को एक व्यक्ति ने साइबर थाना साउथ पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया था जिसने खुद को मुंबई पुलिस का डिप्टी एसपी बताया और उस पर मनी लाॅन्ड्रिंग का केस बताकर गिरफ्तारी वारंट होना बताया। उसे डराकर आरोपियों ने उसे डिजिटल अरेस्ट कर लिया और उससे रुपए ट्रांसफर कराए। इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच करते हुए इन तीन आरोपियों को काबू किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static