साइबर ठगों को उपलब्ध कराया था बैंक खाता, अब पहुंचे जेल

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 08:26 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): साइबर क्राइम थाना वेस्ट की टीम ने फेसबुक के माध्यम से लोगों को क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर अच्छा मुनाफे का लालच देकर ठगी करने व बैंक खातों को कमीशन पर ठगों को उपलब्ध कराने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 13 बैंक खातों के दस्तावेज के अलावा एक सिम कार्ड, एक चेकबुक, छह मोबाइल व लैपटॉप बरामद किए हैं। वहीं पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। ऐसे में आरोपियों से ठगी करने वाले गिरोह के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। इसके अलावा बैंक खातों में आने वाली ठगी की रकम से भी कमीशन लिया जा रहा था। पुलिस इस मामले में आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

गत 27 अक्टूबर 2025 को एक व्यक्ति ने साइबर थाना वेस्ट गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत फेसबुक के माध्यम से एक वेबसाइट का लिंक भेजकर क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी करने को लेकर दी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।  इस मामले में साइबर क्राइम एसीपी प्रियांशु दिवान के नेतृत्व में साइबर थाना वेस्ट के प्रभारी एवं इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने कार्रवाई करते हुए ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गत बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान खुशलेंद्र निवासी दुर्गा कॉलोनी, जिला फरीदाबाद, बलवंत निवासी चंदुला, जिला नैनीताल उत्तराखंड व सर्वजीत निवासी विष्णु गार्डन, वेस्ट दिल्ली के रूप में हुई। आरोपी बलवंत व खुशलेंद्र को फरीदाबाद से जबकि आरोपी सर्वजीत को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। 

 

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इस मामले मे ठगी गई रकम में से पांच लाख 25 हजार रुपए आरोपी खुशलेंद्र व बलवंत के ज्वाइंट बैंक खाते में ट्रांसफर हुए थे। आरोपियों ने बताया कि आरोपियों ने अपना यह बैंक खाता आरोपी सर्वजीत के माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति को बेचा था। आरोपियों ने बताया कि बैंक खाते में आने वाली पांच लाख 25 हजार में से आरोपियों ने पांच लाख रुपए की यूएसडीटी करेंसी खरीद कर उसने अन्य व्यक्ति को भेज दी, जिसके बदले खाते में बचे हुए 25 हजार रुपए का कमीशन दोनों आरोपियों (खुशलेंद्र 15 हजार रुपए व बलवंत 10 हजार रुपए) ने आपस में बांट लिया। आरोपी सर्वजीत ने बताया कि उसने आरोपी खुशलेंद्र व बलवंत को किसी अन्य व्यक्ति को टेलीग्राम के माध्यम से मिलवाया था और उनके बैंक खाते की डील करवाई थी, जिसके बदले आरोपी सर्वजीत को 19 हजार रुपए का कमीशन मिला था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static