खुद को बताते थे भगवान का भक्त, करते थे ठगी, अब जेल की हवा खाएंगे
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 03:46 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): खुद को भगवान का भक्त बताकर लोगों से खास तौर पर महिलाओं से ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गुड़गांव पुलिस ने काबू कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में से दो पर पांच-पाच हजार का इनाम भी घोषित है। पुलिस ने पिछले दिनों एक आरोपी को काबू किया था जिससे पूछताछ के बाद कल दो अन्य आरोपियों को भी उत्तराखंड से काबू कर लिया है। फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपियों से न केवल एक और लूट की वारदात का खुलासा किया है बल्कि आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 2 बाइक, 48 नग व 12 हजार 500 रुपए नकद बरामद किए हैं।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, 7 अप्रैल को एक महिला ने सोहना शहर थाना पुलिस को बताया था कि वह सुबह घूमने के लिए बालुदा रोड पर गई थी यहां एक व्यक्ति मिला जिसने खुद को भगवान का भक्त बताया। उसने दुख दूर करने की बात करते हुए एक अन्य व्यक्ति भी आ गया और उसके गहने लेकर दूसरे व्यक्ति को दे दिए। उसे पेड़ के पत्ते तोड़ने के लिए दोनों ने उसे भेज दिया। जैसे ही वह वापस आई तो आरोपी भाग गए।
मामले में कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर जांच अपराध शाखा सेकटर-43 को सौंपी। मामले में पुलिस ने 15 अप्रैल को उधम सिंह नगर से एक आरोपी खुर्शीद को काबू किया जो मेरठ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी को अदालत में पेश कर 6 दिन के रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान मामले में दो अन्य आरोपियों सैफुद्दीन व शहजाद को उधम सिंह नगर से काबू कर लिया।
पूछताछ में आरोपी सैफुद्दीन ने राजस्थान में चोरी करने की एक तथा रेवाड़ी में धोखाधड़ी से चोरी करने की एक वारदात का खुलासा किया है। इन दोनों ही मामलों में सैफुद्दीन पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है। आरोपी शहजाद व खुर्शीद ने मुंबई में धोखाधड़ी की एक अन्य वारदात को अंजाम देने का भी खुलासा किया है।
आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड से ज्ञात हुआ कि आरोपी सैफुद्दीन पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, डकैती करने, शस्त्र अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत 3 अभियोग उत्तराखंड में, आरोपी शहजाद पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने के तहत 1 अभियोग उत्तराखंड में अंकित है। आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई 2 बाइक, 48 नग व 12 हजार 500 रुपए बरामद किए हैं। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।