रुपए नहीं लौटाए तो गाड़ी से मार दी टक्कर, तीन को पुलिस ने पहुंचाया जेल

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 08:54 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सोहना शहर थाना एरिया में रुपए न लौटाने पर व्यक्ति को गाड़ी से टक्कर मारने व मारपीट करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत  में पेश कर दो दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 


दरअसल, बीती 23 अक्तूबर को सोहना निवासी नरेश (41) तहसील से निकलकर अपनी स्कूटी से घर जा रहा था। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मारी। जिसके बाद गाड़ी से संतु, दिनेश व दो अन्य लोग निकले। उन्होंने नरेश से मारपीट की और उसे जाति सूचक शब्द कहे। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।


मामले में एसीपी सोहना जितेन्द्र की अगुवाई में पुलिस ने तीन आरोपियों को काबू कर लिया। जिनकी पहचान गांव सांप की नंगली निवासी सतबीर उर्फ संतु (37), मोनू (26)  व दिनेश (29) के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सतबीर उर्फ संतु गुरुग्राम में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। उसका पीडि़त नरेश के साथ पैसों का लेन देन था। नरेश आरोपी सतबीर उर्फ संतु के 1 लाख 50 हजार रुपए नहीं लौटा रहा था। जिसके चलते आरोपी सतबीर उर्फ संतु ने अपने साथी दिनेश, मोनू व अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। आरोपी सतबीर उर्फ सन्तु के खिलाफ जुआ अधिनियम ले तहत पांच केस, मारपीट करने का एक व धोखाधड़ी करने का एक केस गुरुग्राम में पहले भी दर्ज हंै। जबकि आरोपी मोनू उपरोक्त के खिलाफ एक्साईज एक्ट के तहत दो केस गुरुग्राम में पहले भी दर्ज हंै।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static