स्कूल बस हादसाः प्रिंसिपल सहित तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चालक के नशे में होने की हुई पुष्टि

4/11/2024 7:43:31 PM

महेंद्रगढ़ः जिले में कनीना के गांव उन्हानी के पास बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने से अब तक आठ बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई बच्चे गंभीर रूप से घायल है। जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल में भर्ती तीन बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

वहीं मामले में उस स्कूल के प्रिंसिपल दीप्ति सेक्रेटरी होशियार सिंह सहित तीन लोगों को पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। ड्राइवर धर्मेंद्र जो कथित तौर पर नशे में था और पेड़ से टकराने से ठीक पहले बस से बाहर कूद गया था उसको और स्कूल चलाने वाले ट्रस्ट के सचिव को हिरासत में ले लिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्राइवर के मेडिकल में हादसे के वक्त नशे में होने की पुष्टि हुई है।

एक अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए चौदह छात्रों को छुट्टी दे दी गई है, लेकिन तीन की हालत गंभीर है। वहीं बता दें कि हादसे में मरने वाले स्कूली बच्चों में एक ही गांव के चार बच्चे थे इनमे से दो सगे भाई थे।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Content Editor

Saurabh Pal